Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम ने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने माती मुख्यालय कलेक्ट्रेट के समीप स्थित इवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। साथ ही सीयू, बीयू और वीवीपैट मशीन के फस्ट लेवल चेकिंग के कार्य का और वेयर हाउस का औचक किया निरीक्षण । डीएम ने इवीएम, वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही खराब ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में चुनाव आयोग को जानकारी दिए जाने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि गोदाम के अन्दर साफ सफाई रहे तथा मशीनों का रख रखाव व सही प्रकार से किया जाये तथा गोदान के अन्दर कार्य नहीं होने पर बाहर से बिजली काट दी जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। वहीं नये निर्माणाधीन वीवीपैट वेयर हाउस कार्यालय को शीघ्र कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि वीवीपैट वेयर हाउस कार्यालय को हैण्डओवर कर दे। जिससे कि निर्वाचन का कार्य सही प्रकार से किया जा सके। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, पीडी दिनेश यादव सहित निर्वाचन कार्यालय से रामसेवक वर्मा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।