रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक रसूलाबाद थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण के दौरान कमियों को दुरुस्त करने की नसीहत दी। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा रसूलाबाद सर्किल के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों के साथ थाना रसूलाबाद पर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे लम्बित प्रार्थना पत्र, लम्बित जाँच एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी गणों को अपने क्षेत्र में अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे संबंधित बीट दर्ज कराने व टॉप-10 अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण तथा उन पर सतर्क निगरानी रखने तथा स्वयं व आम जनमानस से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय, बैरक मेस सहित अन्य जगहों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कोतवाल रसूलाबाद शशि भूषण मिश्रा, कोतवाल शिवली वीरपाल सिंह तोमर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, मो. हासिक, जसवीर सिंह, सतीश कुमार, राजीव कुमार, मो इकबाल सहित अन्य रहे।