Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन कवियत्री सम्मेलन में देश भर से कवित्रियों ने किया प्रतिभाग

ऑनलाइन कवियत्री सम्मेलन में देश भर से कवित्रियों ने किया प्रतिभाग

फिरोजाबाद,एस.के. चित्तौड़ी। विराट कवयित्री परिवार द्वारा अहिंसा परम धर्म, जय जवान जय किसान विषय पर ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कवियत्री सम्मेलन में संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतों की कवयित्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उषा किरण ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में महासचिव ज्योति गुर्जर ने माँ शारदे की सुंदर स्तुति प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात वीना आडवाणी ने कार्यक्रम में अपनी रचना प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर किया। कार्यक्रम में वीना आडवानी, अंजनी शर्मा हरियाणा से, सुशीला साहू, विद्या रायगढ़ छत्तीसगढ़ से, सरला विजय सिंह, सरल चेन्नई से, सरोज साव कमल, रायगढ़ छत्तीसगढ़ से, संगीता शर्मा कुंद्रा चंडीगढ़ से, केवरा यदु मीरा राजिम, रेखा चौहान चेन्नई से, डॉ प्रीति हुंकार मुरादाबाद से, डा.वसुधा, कामत कर्नाटक से, देवप्रिया सिंह दुबई से, हर्षा देवांगन बालोद छत्तीसगढ़ से, राज प्रिया रानी, स्मिता पाल झारखंड से, मधु वैष्णव जोधपुर राजस्थान से, लक्ष्मी करियारे शिक्षिका लोक गायिका कवयित्री जाँजगीर छत्तीसगढ़ से, कल्पना भदौरिया, स्वप्निल उत्तर प्रदेश से, दीपा परिहार, दीप्ती जोधपुर से, डॉ. अर्पिता अग्रवाल नोएडा, डॉ. विजय लक्ष्मी काठगोदाम, ममता तिवारी, शोभा रानी, रानी नारंग इंदौर से, डॉ. अंजू गोयल, डाॅ. निधि गुप्ता फिरोजाबाद आदि कवियत्रियों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर कार्यक्रम समा बांध दिया। अंत में डॉ. अर्पिता अग्रवाल एवं मधु वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संयोजक व विराट कवयित्री परिवार के संस्थापक अतर सिंह प्रेमी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता, उपाध्यक्षा डॉ. रजनी शर्मा, ज्योति रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीना आडवानी, .मधु वैष्णव, सीमा, नरेंद्र शांडिल्य द्वारा किया गया।