Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुखबिर द्वारा जान से मारने की धमकी

मुखबिर द्वारा जान से मारने की धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगला अलगर्जी निवासी उदयवीर शर्मा की पत्नी श्रीमती सरला देवी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की है कि उसके पुत्र उमेश कुमार को थाना कोतवाली सासनी व हाथरस गेट की पुलिस ने फर्जी मुकद्दमों में फंसा दिया है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की है। सरला देवी ने शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही पुलिस मुखबिर द्वारा आये दिन उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती है तथा गांव छोड़कर चले जाने की भी धमकी देता है और कहता है कि अगर गांव नहीं छोड़ा तो ऐसा कृत्य किया जायेगा कि मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। पत्र में उक्त मुखबिर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है।