प्रयागराज, जन सामना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रमणि ने बताया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरूवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज द्वारा 7 लम्बित मुकदमों का निस्तारण किया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्रमणि की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गयाए जिसमें जेल के बंदियों को विधिक जानकारी से अवगत कराया गया। जेल में साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग कराये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण प्रत्युष आनन्द मिश्रा, मनाली चन्द्रा, अमित सिंह द्वारा दिशा.निर्देश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डिप्टी जेलर अभय शुक्ला केन्द्रीय कारागार नैनी की ओर से जेल बन्दियों को उपस्थित कराया गया।