Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दि फ्रैन्ड्स एसोसिएशन ने पाक का पुतला फूंका

दि फ्रैन्ड्स एसोसिएशन ने पाक का पुतला फूंका

2017.04.11 09 ravijansaamnaकानपुर, धमेन्द्र रावत। पाकिस्तान मिलिट्री कोर्ट द्वारा भारतीय जवान को मृत्युदंड की सजा सुनाने के विरोध में दि फ्रैन्ड्स एसोसिएशन ने आज बर्रा-6 में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। बर्रा-6 में पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गये व पाकिस्तान का पुतला पाल टावर के पास फूंका। पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की ज्वाला जलते हुए लोगों ने पुतला फूंका। पाकिस्तान लगातार ये दावा कर रहा है कि कुलभूषण जाधव रॉ के एजेंट हैं. हालांकि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि कुलभूषण रॉ एजेंट नहीं हैं. भारत ने कहा था कि वो नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, लेकिन वो किसी भी रूप में सरकार से नहीं जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान ने आरोप लगाए कि जाधव पाकिस्तान को अस्थिर करना और पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ना चाहते थे. कुलभूषण को 3 मार्च 2016 को ईरान से पाक में अवैध घुसपैठ के चलते गिरफ्तार किया गया था।पाकिस्तानी सेना के कानून के तहत आए इस फैसले पर 90 दिनों के भीतर अमल होना तय है और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के मुहर लग जाने के बाद इस फैसले के खिलाफ अपील की कोई गुंजाइश नहीं है। इस फैसले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तान से कहा है कि अगर कुलभूषण जाधव को फांसी दी गई तो यह सुनियोजित हत्या होगी, भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर जाधव की सजा पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि इस मामले में न्याय के मौलिक सिद्धांतों की अनदेखी की गई। भारत ने फिर कहा है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया और पाकिस्तान ये बताने में नाकाम रहा कि वो पाकिस्तान कैसे पहुंचे?
कुलभूषण जाधव भारत की नेवी रिटायर कर्मी को पाकिस्तान ने राॅ एजेंट बताते हुए पाकिस्तान में फांसी की सजा सुना दी जब यह जानकारी भारत सरकार को हुई तो उन्होंने अपना पक्ष पाकिस्तान सरकार के सामने रखा उसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ने मनमानी करते हुए जाधव को फांसी की सजा सुना डाली। जिसको लेकर आज सामाजिक संस्था दि फ्रैन्ड्स एसोसिएशन के कार्यक्रताओं ने रोड पर उतरकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और पाक का पुतला फूंका पुतले को चप्पल-जूते से मारते हुए आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर मुख्यरूप से अमित सिंह यादव (अध्यक्ष) दि फ्रैन्ड्स एसोसिएशन, राहुल अग्निहोत्री, अन्नू यादव, राजन दुबे, रोहित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।