शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। चेयरमैन उत्तर प्रदेश विद्युत पावर कारपोरेशन लखनऊ के निर्देश पर अधिक लाइन लास वाले फीडर पर लाइन हानियां कम करने हेतु तथा उपभोक्ताओं के बिल संशोधन हेतु तथा मीटर संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दो लाख पच्चीस हजार रुपये बकाया बिल जमा किया गया। वही 26 लोगो के बिजली कनेक्शन काटे गए साथ ही आठ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए। वही 35 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एसडीओ सौरभ मिश्रा ने बताया कि चेयरमैन उत्तर प्रदेश विद्युत पावर कारपोरेशन लखनऊ के निर्देश पर अधिक लाइन लास वाले फीडर पर लाइन हानियां कम करने हेतु तथा उपभोक्ताओं के बिल संशोधन हेतु तथा मीटर संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु एक महा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे जिसमें दो लाख पच्चीस हजार रुपये बकाया बिल जमा किया गया वही 26 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए वही आठ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए वही 35 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीओ सौरभ मिश्रा, जेई अवधेश कुमार, रमाकांत, कुलदीप यादव, नरेश, मोनू आदि लोग मौजूद रहे।