Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुजारी के परिवार को 50 लाख व नौकरी दे राजस्थान सरकार-कुलदीप

पुजारी के परिवार को 50 लाख व नौकरी दे राजस्थान सरकार-कुलदीप

हाथरस, जन सामना। राजस्थान के जनपद करौली क्षेत्र के गांव निवासी विप्र एवं मंदिर पुजारी रामबाबू वैष्णव को जमीनी विवाद में जिंदा जलाए जाने की घटना की राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा कड़ी निंदा की गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग राजस्थान सरकार से की है।  राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि करौली निवासी पुजारी रामबाबू वैष्णव को आरोपियों द्वारा भयानक तरीके से जिंदा जला दिया गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुजारी की मौत से अब उनके परिवार का हाल बेहाल है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जो राजनीतिक दलों के नेता बूलगढ़ी तो पहुंच गए लेकिन पुजारी के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मृतक पुजारी के परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी तथा दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है।