Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अ.भा. क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मंडल व अधिवक्ता एपी सिंह मिले आरोपियों के परिजनों से

अ.भा. क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मंडल व अधिवक्ता एपी सिंह मिले आरोपियों के परिजनों से

हाथरस, जन सामना।  चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी का प्रकरण इस समय पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है और पीड़िता गुड़िया के परिजनों से जहां 2 दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्भया के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा के मिलने के बाद आज बूलगढी प्रकरण में आरोपियों के परिजनों से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्भया कांड के दोषियों के वकील रहे एपी सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ आरोपियों के परिजनों से मिलने पहुंच गए हैं और उन्होंने आरोपियों के परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई है।  बूलगढी के प्रकरण को लेकर जहां पूरे देश में भारी चर्चाएं हैं। वहीं टीवी चैनलों पर उक्त मामला छाया हुआ है तथा आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बूलगढ़ी पहुंचा और उक्त मामले के आरोपियों के परिजनों से मिला है। जबकि इसी मामले में पीड़िता गुड़िया के परिजनों से मिलने के लिए 2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील एवं दिल्ली की निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा ने मुलाकात की थी और उनके द्वारा पीड़िता का केस लड़ने का ऐलान किया गया था। जबकि आज निर्भया के दोषियों के वकील रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी प्रतिनिधि मंडल के साथ आरोपियों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे हैं। ए पी सिंह व प्रतिनिधि मंडल ने चारों आरोपी युवकों के परिजनों से मुलाकात की और उनसे केस से संबंधित जानकारी ली गई है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि बूलगढ़़ी मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों के मुकद्दमे को लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रूपया इकठ्ठा करके वकील एपी सिंह की फीस भरेगी। उनका यह भी आरोप था कि इस मामले में उक्त केस के माध्यम से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके सवर्ण समाज को बदनाम किया जा रहा है। खासतौर से राजपूत समाज बेहद आहत हुआ है। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए मुकद्दमे की पैरवी आरोपी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी सिंह के द्वारा कराने का फैसला किया गया है।प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह व महेंद्र सिंह तंवर आदि मौजूद थे।