Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेगा लकी ड्रा एवं डिजि-धन मेला की तैयारी संबंध में बैठक की गई

मेगा लकी ड्रा एवं डिजि-धन मेला की तैयारी संबंध में बैठक की गई

2017.04.12 03 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया का उद्देश्य ई गवर्नेंस को आगे बढ़ाना हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता डा० भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिये क्विज एवं लेखन के कार्यक्रम आयोजित होने के साथ साथ डिजिटल प्रणाली का उपयोग करने वाले ग्राहकों का लकी ड्रा भी निकाला जायेगा। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लाजपत भवन में आयोजित किया जाये। 14 अप्रैल से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा क्विज कार्यक्रम कराया जाये और विजय होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया जाये, तथा संयुक्त निदेशक शिक्षा इन कार्यक्रमों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में ’’मेगा लकी ड्रा’’ एवं डिजि-धन मेला के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम आयोजित कराने के किये जनपद मुख्यालयों, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, जनसेवा केंद्र एवं बैंक शाखाओं में भी कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया कि भारत के संविधान पर डा० भीम राव अम्बेडकर जीवन पर एवं डिजिटल भुगतान के संबंध में स्लोगन, क्विज एवं लेखन से संबंधित प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जाये। सभी कार्य्रकमों में मा० विधायक, मा० सांसद, मा० मंत्री गणों को भी आमन्त्रित किया जाये। इसके साथ ही जनपद स्थित बैकिंग संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों आदि का भी सहयोग प्राप्त किया जाये तथा बैंकों की प्रत्येक शाखाओं द्वारा कम से कम 10 व्यापारियों को डिजिटल ’’इनेवल’’ किया जाये। इन कार्य्रकमों में स्थानीय व्यवसायिक संगठनों, छात्रों, किसान संगठनों, एस० सी०/एस० टी० के संगठनों, सेवा संगठनों व्यापारिक संगठनों एवं स्थानीय मीडिया को भी आमंत्रित किया जाय। मंडलायुक्त ने बताया कि दोपहर 12ः25 बजे से 01ः40 बजे के मध्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का दिल्ली से लाइव टेलीकाष्ट भी प्रसारित होगा अतः ग्राम पंचायतो, ब्लॉक, तहसील एवं जनपद मुख्यालयों में कार्यक्रमों का इस प्रकार से आयोजन किया जाये कि लाइव टेलीकाष्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों दिखाया जा सकें और जनपदो में आयोजित डिजिटल पेमेंट तथा अन्य कार्य्रकम भी व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाये। इन कार्यक्रमों को बड़ी स्क्रीन पर ही दिखाया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में लोगों की बैठने आदि की पूरी व्यवस्था की जाये। ब्लॉक स्तर पर यह कार्य वीडीओ द्वारा सम्पन्न किया जायेगा उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अध्यापको की उपस्थिति अनिवार्य होंगी। कैशलेश गांव के बारे में भी गांव के लोगों को लाभ के विषय में बताया जाये इस कार्य में जन सेवा केन्द्रो का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में लोगों को भी बताया जाये तथा बैंको द्वारा 50 हजार फार्म जमा कराकर इस हेतु ऋण वितरण कराने की व्यवस्था कराये। ब्लॉक स्तर पर आधार कार्ड बनाने के शिविरों का आयोजन भी किया जाये। समस्त बैंक अधिकारी अपने-अपने बैंकों में होर्डिंग, पोस्टरों के माध्यमों से अपने बैंको की सुविधाये तथा नये ऐप के बारे में भी आने वाले ग्रहको को बताये। बैंठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, संयुक्त शिक्षा, आरटीओ, लीड बैंक मैनेजर तथा सूचना विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित थे।