
मनमानी का आलम यह था की डॉक्टर ने अपने हिसाब से तय कर लिया था उक्त अस्पताल दिन में 11 से 2 बजे तक खुलता था। मैथा एसडीएम ब्रजेन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण करके डॉक्टरो को फटकार लगाई थी व सीएमओ से शिकायत भी की थी। मैथा एसडीएम लगातार निरीक्षण कर रहे इससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी है कि डॉक्टर समय से मिलगे और मरीजों का ईलाज हो सकेगा। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अमित सिंह, डॉ रमेश चन्द्र, डॉ कीर्ति लहर, डॉ पूनम, डॉ राजकुमार, डॉ सिन्धुजा, डॉ शमशाद, फार्मशिष्ट महेश पाल, अमरेश कुशवाहा, वार्ड बॉय वीमांशू त्रिवेदी, स्टॉप नर्स रेनू पाल, पूनम तिवारी व रश्मी मौजूद मिली।