Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाटकीय घटनाक्रम में एक ही परिवार के तीन लोगों ने पी डाई, मुकदमा दर्ज

नाटकीय घटनाक्रम में एक ही परिवार के तीन लोगों ने पी डाई, मुकदमा दर्ज

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के सिलसिले में कई चोरियों मे नामजद रहे कपडिया मोहाल रफीक को कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया तो उसके परिजनों ने एक वृद्ध महिला को सडक पर लिटा कर और डाई हाथ में लेकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। और बाद में परिवार सहित डाई पी ली। जिस पर कोतवाली पुलिस ने यातायात बाधित करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोप में परिजनों को बार बार पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाए जाने से सदमे में आई एक वृद्धा ने कोतवाली के सामने अभी कुछ समय पहले हाईवोल्टेज ड्रामा किया था। लेकिन उसके बाद पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ डाई पीकर सबको हैरान कर दिया। बताते चलें कि उक्त परिवार में कई लोग आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। और इनके ऊपर चोरी के कई मामले मौदहा सहित जिले और जिले के बाहर दर्ज हैं। उसी मामले में कोतवाली पुलिस ने इनके पिता रफीक को दो तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके चलते आज टिल्लू (25) पुत्र पप्पू, रमजान (16) रफीक व रहमान (12) पुत्र रफीक ने डाई पी ली। जिन्हें कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रफीक के विरुद्ध चोरी सहित गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। और यह लोग अक्सर ऐसे ही नाटक करते हैं। कभी पूछताछ के दौरान बूढी महिलाओं को आगे कर देते हैं। आज इनके विरुद्ध यातायात बाधित करने, कोरोना के नियमों की अनदेखी करने के साथ ही साथ आत्महत्या करने के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज किए गए । जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।