Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हैंड वॉश डे पर हाथ धो कर किया जागरूक स्वच्छता ही वायरस की दुश्मन-जिलाधिकारी

हैंड वॉश डे पर हाथ धो कर किया जागरूक स्वच्छता ही वायरस की दुश्मन-जिलाधिकारी

कानपुर नगर,जन सामना। ग्लोबल हैंड वास डे के अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में अपने हाथों को साबुन से धोया और उपस्थित लोगों को साबुन तथा सैनिटाइजर वितरण किया । कलेक्ट्रेट प्रांगण में आने वाले फरियादियों के लिए साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगो को लगातार साबुन से अपने हाथों को धोना हैए जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है ए साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बिना मास्क के घरों से न निकले एसोशल डिस्टेंसिंग का पागल करेंए क्योंकि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है एभीड़ वाले स्थानों में जाने से बचे ।आप अपने को सुरक्षित रखें| आप स्वस्थ्य है तो अपका परिवार स्वस्थ्य व सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानपुर नगरए एसीएम 7 तथा कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।