कानपुर देहात, जन सामना। प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण सम्बन्धी नामित जनपद की नोडल अधिकारी सुजाता शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों व गणमान्यजनों व उद्यमियों आदि के साथ बैठक की।बैठक में नामित नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना पहले से ही तैयार रखे तथा उसी के अनुसार कार्यवाही करें। सभी सरकारी विभाग अपने कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क तत्काल शुरु करें। किसी भी विभाग में यदि कोई महिला उत्पीड़न का मामला है तो उसका प्राथमिकता पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर स्कूल कॉलेजों और कार्पोरेट संस्थानों में महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन पर सेमिनार आदि के आयोजन में नजर रखे यह मात्र एक सप्ताह का अभियान नहीं है| शारदीय नवरात्र से शुरु होकर वासन्तिक नवरात्र तक चलने वाला कार्यक्रम है। जनपद में महिला शक्ति मिशन के कार्यक्रमों के प्रति बेहद संवेदनशील होकर कार्यक्रम आयोजित कराएं। लोगों को जागरूक करे तथा भीड वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये तथा वहां पर महिला पुलिस भी लगायी जाये तथा फैक्ट्री एरिया के तहत वहां पर भी महिला मजदूरों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम रहे तथा सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क अवश्यक संचालित कराये तथा थाने में आने वाली महिलाओं का सम्मान के साथ जागरूक किया जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा आदि विभागों के अधिकारीगण व गणमान्यजन, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।