Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामलीला महोत्सव में भगवान राम की दिव्य लीलाओं का मंचन

रामलीला महोत्सव में भगवान राम की दिव्य लीलाओं का मंचन

सीता स्वयंवर में गूंजे जयघोषःपरशुराम संवाद आकर्षक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के रामलीला बाड़े में सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा के नेतृत्व में चल रही 11 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के चैथे दिन बीती रात्रि को रामलीला में कई मार्मिक संवार्दों के साथ परशुराम संवाद आयोजित किया गया तथा परशुराम संवाद के दौरान विप्र समाज के विप्रों द्वारा भगवान परशुराम का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया। रामलीला मैदान में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व रामलीला महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे 11 दिवसीय  रामलीला महोत्सव में राजस्थान के भरतपुर काॅमा की पंडित मुरारी लाल व्यास की मंडली के कलाकारों द्वारा भव्य एवं दिव्य भगवान  राम की कथा रामलीला का मंचन करते हुए बीती रात्रि को धनुष यज्ञ, माता सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण जनक संवाद तथा भगवान परशुराम संवाद का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया गया। बीती रात्रि को रामलीला महोत्सव का शुभारंभ रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा व सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम द्वारा संयुक्त रुप से भगवान  राम लक्ष्मण व सीता जी की आरती उतारकर किया गया तथा तदुपरांत  राम विवाह महोत्सव का मंचन किया गया। रामलीला महोत्सव के आयोजन में रामलीला के मंच पर भक्तों द्वारा रामलीला का आनंद प्राप्त किया गया और अंत में भगवान परशुराम संवाद के दौरान श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सीता राम स्वयंवर के दौरान जैसे ही माता सीता व प्रभु राम द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहनाई गई वैसे ही पूरा पंडाल जय श्री राम व सीता माता की जय से गूंज उठा तथा भगवान परशुराम संवाद के साथ ही रामलीला का समापन हुआ। वहीं परशुराम संवाद पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष बालकिशन शर्मा बालो गुरू व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कौशिक, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा भगवान परशुराम का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।  रामलीला बाड़े में रामलीला का मंचन रात्रि को 8 बजे से हो रहा था। वहीं रामलीला महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा ने बताया कि आज से रामलीला महोत्सव का मंचन शाम 7 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। जबकि सुबह कृष्ण लीला आयोजित होगी। इस मौके पर उप प्रबंधक शिव कुमार शिवो गुरु, मंत्री कैलाश चंद्र अग्रवाल, रामअवतार, मुकेश गौतम, सिद्धार्थ बाठिया, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, पंकज चौधरी, बलराम यादव, अमित यादव, संजीव पंडित, गोविंद राम शर्मा, पम्पी नेताजी, विष्णु बौहरे, प्रदीप गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, संजू चावल वाले, अजीत यादव, दीपक यादव, नीरज मित्तल, डॉ. एमसी गुप्ता, नन्हे गुरु, लक्ष्मी नारायण शर्मा एडवोकेट, गोपाल प्रसाद शर्मा एडवोकेट, छविरंजन द्विवेदी, संजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, समाजसेवी तजवन्त कालरा, कैलाश चंद जैन, यशपाल मेहरा, राजकुमार वाष्र्णेय रंग वाले, अमित अग्रवाल रंग वाले, ललतेश वाष्र्णेय, गोपाल पहलवान, लोको गुरु, अंकित उस्ताद, प्रदीप गोयल दाल वाले आदि तमाम लोग मौजूद थे।