हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं मंडी सभापति प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा आज मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया गया और मंडी में किसानों की समस्याओं व सुविधाओं के बारे में जायजा लिया गया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं मंडी सभापति प्रकाश मीणा द्वारा आज मंडी समिति में धान की खरीद को लेकर मंडी का औचक निरीक्षण किया गया और मंडी परिसर के निरीक्षण के दौरान किसानों से मंडी द्वारा दी जा रही सुविधाओं धान की खरीद का भुगतान, मंडी की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मंडी परिसर में सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली तथा पानी का आरो सिस्टम चालू हालत में नहीं मिला। उन्होंने मंडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 3 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए एवं पानी के आरो सिस्टम को चालू कराया जाए। इस दौरान उनके साथ मंडी सचिव भी थे।