Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फार्म भरवाने के नाम पर रुपए लिए जाने का सपा पार्षद ने किया विरोध

फार्म भरवाने के नाम पर रुपए लिए जाने का सपा पार्षद ने किया विरोध

फिरोजाबाद। नगर निगम के पालीवाल हाॅल में उस समय माहौल गरमा गया, जब यहां लोन के फार्म भरने आये कुछ लोगों ने मीडिया को शुल्क के नाम पर सौ रूपये लेने की बात कही। मौके पर पार्षद देशदीपक यादव भी पहुंच गये।  इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि कई दिन से लगातार शिकायत मिल रही थी यहां जो ऑनलाइनफार्म भरे जा रहे हैं उन पर सौ और 115 रूपये लिये जा रहे हैं इसको लेकर कल अपने दो लोगों को भेजा तो बात सही पायी गयी, उनसे काफी बहस भी हुई। आज हम इसका विरोध करने आये हैं। गरीब फुटकर विक्रेता हैं, इनके साथ जो सीएलसी कंपनी जो कर रही है वह गलत कर रही है, ये डूडा विभाग ने सीएलसी कंपनी को कार्य दिया है। बताया कि डूडा विभाग के विनोद त्रिपाठी से उनकी बात हुई तो उन्होंने 50 प्लस 15 कुल 65 रूपये बताये हैं इस हिसाब से भी 50 रूपये ज्यादा लिये जा रहे हैं। साथ ही कहा कि 115 रूपये यहां, नगर निगम के द्वारा जाति प्रमाण पत्र के नाम पर नगर निगम द्वारा भी काटे जा रहे हैं, वो ठीक है वहां भ्रष्टाचार नहीं है। जिलाधिकारी से मांग करते हैं पार्षदों की जांच कमेटी बना दें तो पूरा सच लाकर दिखा दें कि उन्होंने कितने लाखों रूपये का गबन किया है। यहां फार्म भरने आये लोगों में शबाना, किशन कुमार व अन्य ने भी 115 रूपये लेने की बात कही।