रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। महिला सशक्तिकरण बगैर नारी के शक्ति के सम्मान के सभ्य समाज की कल्पना करना बेमानी है ।जिस घर मे महिलाओं का सम्मान होता उस घर मे सभी देवियों का वाश होता है ।सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला मिशन शक्ति के कारण दिन पर दिन बदलाव देखा जा रहा है ।नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है । रसूलाबाद क्षेत्र के नैला कटरा में जेडी पब्लिक स्कूल में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित एक गोष्ठी में बोलते हुए परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने कहा कि हर वर्ष नवरात आते है और नारी को सभी देवी तो मानते है। लेकिन नारी को वह सम्मान नही मिला जिसकी वह हकदार है। उन्हों ने यह भी कहा महिला ओ को बराबरी का अधिकार है और बिना नारी के समाज नही चल सकता ।सरकार ने महिलाओं की उपेक्षा को लेकर ही मिशन शक्ति अभियान जोरशोर से चलाकर उन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का सम्मान दिलाने की हर सम्भव कोशिश की है इसके लिए महिला हेल्प डेस्क हर कार्यालयों में खोली जा रही है जिससे महिलाएं बेहिचक अपनी बात कह सके । यह महिला हेल्प डेस्क लाइन नारी सशक्तिकरण का मिशाल बनेगी । उन्होंने कहा कि हमारा समाज बेटा बेटियों में फर्क समझता है जो उसकी भारी भूल है| बेटियों हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है ।उन्होंने कहा कि हमारे समाज को भारत की एक शक्ति शाली पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी से सबक लेना चाहिए| देश उनके परिवार को उन्हीं के नाम से जानता है ।उन्होंने यह भी कहा कि नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है। पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह ने कहा कि माता पिता को अपनी संतान लड़का लड़की में भेद भाव नही करना चाहिए दोनो ही संताने हमारी है। सरकार ने इसी भ्रांति को मिटाने के लिए वेटियो को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है ।बेटियों को शिक्षा दिलाओ और जब बेटियों शिक्षित होगी तो वह अपनी सुरक्षा स्वयम कर लेगी ।हमारे यहां पहले से ही कहा गया है यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तंत्र देवता रमन्ते ।लेकिन फिर भी नारी को बराबरी का दर्जा देने में आनाकानी होती है फिर भी आज की नारी जाग्रत हो गयी है वह अपने हकों की बात करने लगी है ।उन्होंने कहा माताओं बहनों बेटियों पर अत्याचार करने वालो को अब बक्सा नही जाएगा ।उन्होंने जन मानस से बेटियों को शिक्षित करने की अपील के साथ कहा कि पुलिस का एक कदम महिलासशक्तिकरण की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है ।इस लिए समाज के गंदे लोग अपने आचरण में सुधार कर ले अन्यथा उन्हें अब कोई बचा नही पायेगा ।रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि जिस घर मे महिलाओं व कन्यायों का सम्मान नही उस घर मे शैतानों का बास होता है ।वेटियो माताओं बहनों पर जुल्म करने वालो को मेरे रहते कड़ा दंड मिलेगा। जो क्षेत्र में एक नजीर बनेगा ।उन्होंने कहा कि नारी जीवन का आधार होती है ।उन्होंने कहा कि इस जेडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नाटक के द्वारा जो हृदय स्पर्शी चरित्र का मंचन किया है उसको हंशी खेल में न लेकर समाज चिंतन करे तो निश्चित ही समाज मे बदलाब आएगा ।उन्होंने कहा कि लोग अपनी मर्यादा को रख नारी का सम्मान करें तो निश्चित समाज में लोग बदलाव पाएंगे । पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर ने कहा कि यह दिन बड़ा ही महत्व पूर्ण है पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव ने महिला सशक्तिकरण गोष्ठी में महिलाओं बहनों बेटियों को जो सम्मान दिया वह निश्चित ही सराहनीय पहल है ।ऐसे आयोजनों से समाज को सबक लेना चाहिए और बेटी बेटे में फर्क नही करना चाहिए ।वेटा अगर एक घर का रोशन है तो बेटिया दो घरों को रोशन करती है ।आज अशिक्षा के कारण हम बहुत पीछे जा रहे है बेटे बेटी जब शिक्षित होंगे तो समाज मे खुशहाली आएगी ।उन्होंने कहा कि आज लोगो को यह प्रण करके जाना चाहिए कि भेदभाव न करके दोनो को अच्छी शिक्षा दिलाएंगे ।जेडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ज्ञान हमे हर मुकाम हासिल करा सकता है घर की महिला दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती का रूप होती है इस लिये इनका सम्मान करो ।उन्होंने महिला के तीनों रूपो पर बोलते हुए कहा कि महिला अगर प्रसन्न है दुर्गा बनकर परिवार की रक्षा सरसवती बनकर ज्ञान व लक्ष्मी बनकर कभी भी घर मे किसी चीज अभाव नही होने देगी ।उन्होंने कहा कि जिस घर मे महिलाओं बालिकाओं के सम्मान होता है उस घर मे खुश हाली देखी जाती है ।स्कूल के प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव द्वारा क्षेत्र की हजारों गरीब महिलाओं को एक एक धोती देकर उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य दीप्ति दुबे ,आरती अवस्थी, वर्षा यादव, सूरज गुप्ता, प्रधानाचार्य गन्धर्व सिंह, इंटर कालेज रीतू यादव, ज्ञानेंद्र यादव, सददन यादव, बीरेंद्र बहादुर, नरसिंह ,संजय चौहान सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।