Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस आफीसर्स कॉलोनी को चमकाने वाले एसआई को एसपी ने किया सम्मानित

पुलिस आफीसर्स कॉलोनी को चमकाने वाले एसआई को एसपी ने किया सम्मानित

हमीरपुर। नवरात्र के मौके पर पुलिस ऑफीसर्स आजाद भवन को सुसज्जित कर फूल.मालाओं से सजाने के साथ.साथ पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले कोतवाली के उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू की मेहनत कार्य के प्रति निष्ठा, सक्रियता व लगनशीलता के साथ.साथ जनता के बीच आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में जनसमस्याओं को निस्तारित कर पुलिस की कार्य पद्धति बेहतर बनाने को लेकर किए गए सराहनीय कार्यों को देख एसपी नरेंद्र कुमार सिंह गदगद नजर आए। एसपी द्वारा आज उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू को दस हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। शहर के पुलिस आफीसर्स कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पिछले 19 अक्तूबर को उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू ने नवरात्र पर्व पर पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित कराया था। इसकी तैयारियों को लेकर पिछले एक सप्ताह से एसआई ने खूब मेहनत की। उन्होंने पूरे परिसर की जमीन को गोबर में गेरू के साथ लिपाई करवाई, पुलिस ऑफीसर्स क्लब का जीर्णोद्धार व साफ.सफाई अपने निजी व्यय व स्वयं के पारिश्रमिक से कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी पूरे नजारे को देख बेहद खुश हुए थे। उन्होंने उसी समय मौके पर एसआई की जमकर तारीफ कर विभाग के दूसरों लोगों को सीख लेने की नसीहत तक दे डाली दी थी। एसआई कोतवाली में तैनात हैं और वह आफीसर्स कॉलोनी के एक कमरे में रहते हैं। पिछले एक साल भी ‌उन्होंने आफीसर्स कॉलोनी को साफ.सुथरा करने में काफी परिश्रम किया। एसआई की कार्यप्रणाली से खुश एसपी ने मंगलवार को एसआई साहू को दस हजार रुपये के इनाम से सम्मानित किया। इनाम मिलने पर एसआई ने खुशी का इजहार किया है।