Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा

बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा

हमीरपुर| सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने आज नगर पालिका के रैन बसेरा मे एक बैठक कर पेंशनर्स की समस्याओं में चर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी ने कहा सरकार पेंशनरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है अंशदाई पेंशन व्यवस्था स्वनिर्देशित धनवापसी योजना है इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए जिला मंत्री श्यामाचरण साहू ने कहा कि लोहिया आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान की भाति वरिष्ठ नागरिकों का पर्चा सभी अस्पतालों में लाल रंग से बनाया जाए निजी चिकित्सालय में इलाज कराने पर डॉक्टर के परामर्श शुल्क का भुगतान सीएमओ द्वारा अनुमन्य नहीं किया जाता है बैठक के बाद सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक 22 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है ज्ञापन देते समय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, श्याम स्वरूप चौरसिया, राजेंद्र कुमार तिवारी, जय नारायण सचान, परम लाल यादव, श्रीकांत त्रिपाठी, ब्रह्म स्वरूप यादव, महावीर प्रसाद निगम, मुन्नी लाल अहिरवार, रमेश कुमार सविता ,नरेंद्र सचान,  कैलाश चंद्र,  प्रेम कुमार श्रीवास्तव , बाबू विश्वकर्मा, बाबूलाल भिखारी, लाल बालकृष्ण, दौलत सिंह गया प्रसाद आदि 3 दर्जन से अधिक सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे