Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जन अधिकार पार्टी  ने सौंपा ज्ञापन

 किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जन अधिकार पार्टी  ने सौंपा ज्ञापन

मौदहा हमीरपुर। केंद्र और प्रदेश सरकार मे बिगडती कानून व्यवस्था] महंगाई सहित तमाम मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी और भागीदारी संकल्प मोर्चा के विधानसभा सचिव राघवेंद्र कुमार कुशवाहा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सौंपा।जिसमें कहा गया है,कि केंद्र और प्रदेश सरकार सभी मामलों में विफल हो चुकी है।और आयेदिन बढ रहे अपराधियों के हौसले और अपराधों को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है।ओबीसी आरक्षण खतरे में है। किसान परेशान हैं और महंगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है।ऐसे मामलो को लेकर जन अधिकार पार्टी प्रत्येक सोमवार को धरना प्रदर्शन करती है और ऐसा करते हुए आज 19 सप्ताह है।लेकिन अभी तक सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।ज्ञापन में मांग की गई है कि गन्ना किसानों का भुगतान शीध्र किया जाये।अन्ना पशुओं की समस्या से किसानों की फसलों को बचाने की व्यवस्था की जाये।इसके साथ ही किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध कराया जाए।एवं किसानों के कर्ज और बिजली बिल माफ किए जाये।इसी के साथ ही मांग की गई है कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोका जाये जिससे महंगाई पर नियंत्रण किया जा सके। गरीबो,दलितों, पिछडों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे उत्पीड़न को तत्काल प्रभाव से रोका जाये।