प्रयागराज, जन सामना| प्रशासन एवं प्रयागराज पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में थाना खुल्दाबाद के समीप होटल कोहिनूर में शांति सुरक्षा समिति पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। कोविड19 के विष्ट गत शासन प्रशासन की निर्देश में आने वाले पर्व ईद मिलादुन नबी को मनाने की बात कही गयी। सामाजिक व ईद मिलादुन नबी जुलूस के ज़िम्मेदार लोगो ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि जब से महामारी का दौर शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक पड़ने वाले सभी त्योहारो को शासन प्रशासन व सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही मनाया जयेगा।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ज़िला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनोजिया, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रथम नगर सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिसमे सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मिया,प्रवक्ता इक़बाल अंसारी, सचिव सुरेश यादव, अनिमेष अग्रवाल, गुलाम रसूल, अरशद फख़िरी, पार्षद तस्लीम उद्दीन, पार्षद अनीस, पार्षद ज़िया उबैद, पार्षद मोइन अंसारी,मो0 दानिश आदि लोग उपस्थित रहे|