चंदौली। जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बैरा जंगल से चार शातिर किस्म के चोरों को पकड़ा है जो लूट, डकैती व गायों की चोरी के कार्य करते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस, एक 12 बोर का कट्टा कारतूस तथा दो चापड़, प्लास्टिक की टॉर्च तथा एक लोहे का रम्मा बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 217/ 20 धारा 399/402/ 307 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 218/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 219/2020 धारा3/25 मुकदमा अपराध संख्या 220/2020 धारा 4 /25 एक्ट व 221/2020धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां एवं उनकी टीम द्वारा यह गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि राकेश जायसवाल निवासी खरौझा थाना चकिया के लिए हम लोग कार्य करते हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों का नाम जुबेर खान निवासी पुरानी चकिया वार्ड नंबर 2,नखडू निवासी ग्राम मीरापुर थाना अहरौरा मीरजापुर, बृजेश राम निवासी ढ़ोढ़नपुर थाना चकिया तथा राजकुमार वार्ड नंबर तीन थाना चकिया बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह थाना चकिया, कांस्टेबल शंभूनाथ, कांस्टेबल बीर बहादुर कांस्टेबल व का०धर्मेंद्र कुमार यादव शामिल रहे।