Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकासखंड भगवतपुर को मिली एक और सौगात, 100 बेड अस्पताल की रखी गई आधारशिला

विकासखंड भगवतपुर को मिली एक और सौगात, 100 बेड अस्पताल की रखी गई आधारशिला

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 100 बेड अस्पताल की रखी आधारशिला
प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र को आज एक और सौगात दी, शहर पश्चिमी की जनता से जो वादे किए थे उन्हें दो कदम आगे बढ़कर उसको खेलया। कैबिनेट मंत्री ने अभी भी कुछ समय पूर्व ही विकासखंड भगवतपुर के भवन निर्माण की आधारशिला रखी थी, और आज उन्होंने 100 बिस्तर के अस्पताल के लिए भूमि पूजन कर उसकी आधारशिला रखी। आपको बता दें कि भगवतपुर ग्राम का विकास खंड बनने से लेकर यहां 100 बिस्तर के अस्पताल का बनना हो या ग्रामीणों के पेयजल संकट के समाधान के लिए पानी की टंकी का निर्माण इन सब के पीछे भगवतपुर ग्राम प्रधान गायत्री देवी के प्रतिनिधियों संतोष राय की सहभागिता अतुलनीय है रहा है।प्रधान प्रतिनिधियों संतोष राय ने भगवतपुर को एक साधारण न्याय पंचायत से ब्लॉक में निवृत्तित प्रदान का महत्वपूर्ण कार्य किया ह। यही नहीं संतोष राय ने इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए रात दिन लगकर तन मन धन के साथ इस ग्राम को एक नया रूप दिया। इसके पूर्व के प्रधानों ने जनता के हक पर डाका डालने का काम किया था। लेकिन संतोष राय ने उन प्रधानों के विपरीत भगवतपुर को विकास का जामा पहना दिया।

मैं जनता का सेवक हूं आपने आशीर्वाद दिया है जनता के हित में विकासरत हूं और मैं सदैव अपने क्षेत्र के विकास के लिए स्वागत कर रहा हूं। उक्त बातें क्रेन मंत्री ने ग्राम सभा भगवतपुर में 100 बिस्तर अस्पताल (पी युरेथेन) के शिलान्यास के पर कहीं और नहीं दी। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि इससे पहले कौड़िहार टु के नाम से शहर पश्चिमी का ब्लॉक जाना पड़ता था लेकिन अब भगवतपुर के नाम से ब्लॉक की नई पहचान होगी।
प्रयागराज के सीएमओ डॉ। जीएस बाजपेई ने बताया कि 406 लाख की लागत से 31 अक्टूबर 2021 तक यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर फूलपुर के सांसद केसरी देवी पटेल ने अस्पताल का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल रखने की मांग मंच से जिसे क्रेन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वीकार किया था। भगवतपुर में स्थित इस अस्पताल को सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाएगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार सिंह, एसडीएम सदर अजय नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, राजू राय, कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, भगवतपुर प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय, पवन शुक्ला, टर्मिनल चौकी प्रभारी अमित कुमार दुबे, रामलोचन साहू , संग्राम सिंह, अभिषेक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।