Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिये निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना| जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सिकन्दरा तहसील में आयोजित हुई। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोविड.19 के गाइडलाइन का पालन कराया गया सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा फरियादियों आदि को मास्क भी वितरित किये गये तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्यायें सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती है उसका निस्तारण हर हाल में कराया ताये तथा समय पर शिकायत का निस्तारण हो तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के प्राथमिकताओं मे से है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाये। कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये तथा हाथों को सैनेटाइज भी कराया जाये तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा 95 शिकायत प्राप्त हाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तपूर्ण ढ़ंग से निस्तारण करायें। इसी प्रकार विकास की 25 पुलिस की 28 विद्युत व पूर्ति विभाग की 7.7 जिला खाद्य विपणन अधिकारी व एलडीएम की 4.4 कृषि, बेसिक शिक्षा की 2.2, जल निगम, नेडा, नगर पंचायत सिंचाई की 1.1 शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि समय से सभी शिकायतों का निस्तारण हो तथा लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। वही जिलाधिकारी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये किसान फरियादियों को 2.2 किलों सरसों के पैकेट के बीज 20 किसानों को वितरित किये। वहीं जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अनुरोध किया कि पराली को जलाये नहीं तथा पराली जलाने पर जुर्माना लगाया जायेगा तथा पराली को गौ संरक्षण केन्द्रों के लिए उपलब्ध करायें। पराली जलाने से वातावरण दूषित होता है। इस मौके पर एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, पीडी दिनेश यादव, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।