रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। जनपद की जनप्रिय मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जहाँ 110 शिकायते पंजीकृत की गई जिनमे अधिकारी की सख्ती के चलते 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया ।फिर भी सौम्या पांडेय ने शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को चेताया कि अब लापरवाही साबित होने पर सभी लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । रसूलाबाद तहसील के सभागार में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने आते ही सबसे पहले मौजूद अधिकारियों का परिचय लेकर उपस्थित रजिस्टर को चेक के अनुपस्थित अधिकारियों के विषय मे पूंछा ।यह जानकारी करने से लगा कि शायद उन्होंने अपना पहला सम्पूर्ण दिवस होने के कारण अपने नाम के सापेक्ष सौम्य स्वभाव वश यह चेता दिया कि भविष्य में यह लापरवाही अक्षम्य ही होगी ।धीरे धीरे शिकायती फरियादियों के बढ़ते क्रम में अजनपुर एनोती के रवि त्रिपाठी ने हलफनामा देकर शिकायत की मेरी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक ने अपने पिता व चहेतों को मजदूर बनाकर भुगतान निकाल लिया जिस पर मुख्य विकाश अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित कर जांच आख्या 2 दिवस में देने के सख्त निर्देश दिए ।
मुख्य विकाश अधिकारी सौम्या पांडेय के सख्त तेवरों के चलते मौजूद अधिकारियो के चेहरों पर उदासी के भाव देखे गए ।अपर आयुक्त कानपुर मण्डल राजा राम भी सम्पूर्ण दिवस में मौजूद रहे है ।सम्पूर्ण दिवस के बाद पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह के अनुरोध पर मुख्य विकास अधिकारी ने थाना रसूलाबाद जाकर महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर धर्मगढ़ बाबा मंदिर पर जाकर भोले नाथ के दर पर माथा टेका जहां उन्हें बताया गया कि थाने की भूमि पर भी भूमाफियों ने अवैद्य कब्जा कर लिया है जिससे उनका पारा गर्म हो गया उन्होंने परगनाधिकारी अंजू बर्मा को अवैद्य कब्जे तत्काल हटवाने के निर्देश दिए साथ ही पत्रकारो ने उन्हें जब रसूलाबाद अस्पताल के पास स्थित मेडिकल स्टोरों पर महंगे दामों पर दवाई बेचने व बिना फार्मासिस्टों के जगह अप्रक्षित लोगो द्वारा मेडिकल स्टोर चलाने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि इसकी जिलास्तर से टीम भिजवाकर जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह, तहसीलदार अजीत कुमार व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल, नयाब तहसीलदार मनोज रावत, अधिशाषी अभियंता विद्युत गौरव दुबे, खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद, चौकी प्रभारी असाल तगंज राजीव कुमार, खण्ड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।