Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पटाखा बेचने वाली दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पटाखा बेचने वाली दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान

हाथरस, जन सामना। कस्बा सासनी में आज पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखों का अवैध जखीरा पकड़े जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा शहर में विभिन्न पटाखा बेचने वाली दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और उनके लाइसेंस आदि भी चेक किए गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की चेकिंग से पटाखा विक्रेताओं में भारी खलबली मच गई। कस्बा सासनी में आज पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा गया है और उक्त जखीरा के पकड़े जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या बात ना हो को लेकर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शहर की तमाम पटाखा दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और दुकानों के लाइसेंस व पटाखा बिक्री करने के लिए निर्धारित नियम व शर्तों को लेकर चेकिंग की गई और दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की चेकिंग से पटाखे विक्रेताओं में भारी खलबली मच गई है।
उक्त संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र में 34 पटाखा बिक्री स्थान हैं  सभी दुकानों को चेक किया जा रहा है कि किन-किन पर लाइसेंस है और किन पर नहीं है तथा वह पटाखे की दुकानों की नियम व शर्तों को पूरा कर रहे हैं कि नहीं की चेकिंग अभी जारी है। उन्होंने बताया कि शहर में सादाबाद गेट, बुर्ज वाला कुआं तथा हाथरस जंक्शन में भी चेकिंग की गई है जिनकी जांच अभी चल रही है।