सासनी/हाथरस, जन सामना। निरीक्षक गौरव सक्सेना कोतवाली का चार्ज संभालते ही अपराधियों की नाक में नकेल डालना शुरू कर दिया हैं अब अपराधियों के पसीने छूटने लगे है। कोतवाली पुलिस ने शातिर यश गुप्ता उर्फ ईशू को साढे तीन सौ ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सक्सेना के अनुसार वह अपने हमराह हेड कांस्टेबिल यतेन्द्र सिंह कांस्टेबिल कयूम खां एवं कस्बा इंचार्ज जयदीप सिंह तथा खंडेलवाल चौकी इंर्चाज एसआई हरीश राजपूत, के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि बस स्टेंड स्थित सेंट्रल बैंक के निकट एक युवक नशीला पाउडर बेचने की फिराक में खडा हैं एसएचओ जब मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने भी दौडकर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 350 ग्राम सफदे नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यश गुप्ता उर्फ ईशु पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बारहसैनी बताया हैै। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पूर्व में करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।