Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात। जनपद में चल रहे मिशन शक्ति अभियान व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आईसीडीएस सप्लीमेन्टरी प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रों को ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा तिगाई ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ड्राई राशन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वितरित किये तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रेरित किया तथा शपथ भी दिलायी।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आ0बा0 केन्द्र के 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 से 06 वर्ष के 5-5 लाभार्थियों को 1.5 किग्रा गेहॅू व 1 किग्रा चावल तथा 5 गर्भवती/धात्री महिलाओं व 01 किशोरी बालिका को 2 किग्रा गेहॅू व 1 किग्रा चावल एवं 01 अतिकुपोषित बच्चे को गेहॅू/चावल का वितरण किया गया है तथा अवशेष लाभार्थियों को घर-घर जाकर ड्राई राशन के वितरण के निर्देश दिये गये।
इस मौके मुख्य विकस अधिकारी सौम्या पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः अजीविका मिशन हरीशचन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर अजयवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह, जिला प्रोबेशन कार्यालय से अंजली तिवारी, देवेन्द्र तोमर, वन स्टाप सेन्टर से रितिक यादव आदि की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस राशन के थैले में जिसमें दाल, चावल, गेंहू, देशी घी आदि पौष्टिक आहर को घर-घर आंबनबाडी व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों आदि को दिया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करे तथा उन्हें सम्मान भी दिया जाये तथा ड्राई राशन का वितरण घर-घर लाभार्थियों को दिया जायेगा। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से सम्बोधन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव अनुपम्मा सिंह, ग्राम प्रधान पति पंकज यादव, एवं गायत्री स्वयं सहायता समूह व आंनबाडी कार्यकत्री तथा लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।