Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारे छापे, भरे नमूने

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारे छापे, भरे नमूने

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना । खाद्य सुरक्षा विभाग के आलाधिकारी ने तहसील प्रशासन के साथ मैथा तहसील क्षेत्र में छापा मारी कर नमूने लेकर सैंपल के लिए भेजा । वही छापेमारी की भनक लगते ही व्यपारियो में हड़कम्प मच गया । मैथा तहसील क्षेत्र में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने तहसीलदार राम शंकर के साथ खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिया। वही भनक लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया । दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मुड़ में आ गया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने तहसीलदार रामशंकर के साथ मैथा बाजार में अनमोल सविता की मिठाई की दुकान से मोतीचूर लड्डू, बाबू गुप्ता की दुकान से पेड़ा व अशोक यादव की मिठाई दुकान से दूध की बर्फी का नमूना भरकर जांच हेतु भेजा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि किसी भी दुकान पर मिठाई की बनाने व एक्सपायरी डेट लिखी नहीं पाई गई। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि निर्माण व एक्सपायरी डेट अवश्य अंकित करें। तहसीलदार रामशंकर ने साफ सफाई रखने व मास्क लगाने की हिदायत दी।