Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कोविड-19 के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

डीएम ने कोविड-19 के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात, जन सामना। मुख्य सचिव द्वारा कोविड.19 के रोकथाम हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी  दिनेश चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कन्ट्रोलरूम में तैनात अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में विगत दिवस देर साय समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए, कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से एल.1 अस्पताल, एल.2 हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनसे खानपान, स्वास्थ्य, अस्पताल परिसर में साफ सफाई के बारे में जानकारी की जाए। कन्ट्रोलरूम के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में यदि कहीं कोई समस्या है। उसको संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड मरीज मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रगति में सुधार किया जाए। आरटीपीसीआर टेस्टिंग अधिक से अधिक होनी चाहिए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की समय से सैम्पलिंग पर प्रमुखता जोर दिया जाए। आरआरटी टीमों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन एप का प्रयोग करें। कोविड.19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।