चंदौली, जन सामना। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन.2020 की तैयारी के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उक्त निर्वाचन हेतु चिन्हित सभी मतदान केंद्रों व बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करा लिया जाय। बैरिकेटिंग आदि की तैयारी समय से पूर्ण करा लिया जाए। मतदान कार्मिक, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट माइक्रोऑब्जर्वर की नियुक्ति के साथ ही उनके प्रशिक्षण की तैयारी पूर्ण कर लें । निर्वाचन लेखन सामग्री,प्रपत्र व्यवस्था एवं इनकी पैकेटिंग करा लिया जाए। कम्युनिकेशन प्लान व मतदेय स्थलों का रूट चार्ट पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि मतदान सूची के साथ ही मतपत्र संबंधित कार्यों की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित रखें। कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाए मतदेय स्थलों पर साफ.सफाईए कोविड.19 के दृष्टिगत प्राथमिक उपचार की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। सैनेटाइजर, ग्लब्स, मास्क, थर्मल स्कैनर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग सम्बधी सभी तैयारियां पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन.2020 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। प्रभारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन पूरी सक्रियता एवं सजगता से निभायें। उन्होंने कहा कि उक्त चुनाव के दृष्टिगत जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन.2020 हेतु मतदान दिनांक 01 दिसंबर 2020 एवं मतगणना 03 दिसंबर 2020 को संपन्न होगी। उक्त निर्वाचन हेतु जनपद में खंड स्नातक हेतु कुल 10 मतदान केन्द्रों पर 25 मतदेय स्थल तथा शिक्षक निर्वाचन हेतु 10 मतदान केंद्रों पर 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक व स्नातक निर्वाचन को लेकर डीएम ने अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी