Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम मुद्रा योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

पीएम मुद्रा योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। भोले भाले गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गुमराह कर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ जनपद की पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए थाना सादाबाद पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में पीएम मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, तीन लैपटाप , 4 एटीएम कार्ड व 15000 रुपये नगद बरामद किये हैं। पुलिस की सफलता पर पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के इनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा भी की है। कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त गिरोह का खुलासा करते हुए सीओ ब्रह्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी, 3 लैपटाप (लेनेवो), 4 एटीएम कार्ड व 15 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।
ज्ञात हो कि पीड़ित उदय सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम बहरदोई से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत कुछ लोगों द्वारा ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर उससे रुपये ऐंठ लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में उदय सिंह की तहरीर पर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सादाबाद व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था।