Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैसाखी पार्टी का किया आयोजन

बैसाखी पार्टी का किया आयोजन

2017.04.15. 1 ssp knp rajatकानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज इनर व्हील क्लब ऑफ ब्रहमावर्त संस्था द्वारा क्लब के लिए बैसाखी पार्टी का आयोजन दि ब्रिज होटल में किया गया। इस मौके पर सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम गेम्स, डांसिंग और पंजाबी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। बैसाखी पार्टी में मुख्यरूप से टिंवकल भाटिया, पिंकी गुप्ता, सिम्मी ओबेरॉय, माला सिंह, सीमा सक्सेना, संगीता अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।