Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री योगी ने जनता की समस्याएं सुनीं

मुख्यमंत्री योगी ने जनता की समस्याएं सुनीं

2017.04.15. 3 ssp cm yogi
फरियादियों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिदिन की भांति आज भी अपने सरकारी आवास पर बड़ी संख्या मंे आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एटा से आए लाखन सिंह ने अपने पुत्र की हत्या के मामले में दोषियों को सजा दिलाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से सहायता का अनुरोध किया। बाराबंकी से आयीं सुश्री रजिया ने अपनी पुत्री के लिए शादी अनुदान दिए जाने का निवेदन किया। बहराइच से आए प्रमोद सिंह ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज के कार्यक्रम में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लोगों ने आर्थिक सहायता, आवास आवंटन, पेयजल, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, शादी अनुदान, फर्जी मुकदमे, नौकरी, इलाज आदि से सम्बन्धित समस्याओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।