फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अपने सभी बंधुओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। जिला समन्वय अश्वनी कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि पैदल चलने वाले जनमानस, साइकिल चलाने वाले विद्यार्थी अपनी साइड में चलें, कानों में इयरलीड का प्रयोग न करें एवं किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। मोटरसाइकिल आदि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें एवं किसी भी वाहन को तेज रफ्तार से न चलाएं। चार पहिया वाहन चालक सदैव सीटबेल्ट का प्रयोग करें। लाइसेंस के बगैर वाहन न चलाएं एवं पार्किंग के नियमों का पालन करें। इसके साथ ही इंडिकेटर का इस्तेमाल करने के साथ अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाने के साथ सभी विद्यार्थियों को अपने घर, आस पास के सभी व्यक्तियों को भी इस संकल्प को दिलाने एवं पूर्ण कराने की भी शपथ ग्रहण कराई। यातायात सम्बन्धित जानकारी हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग की हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-151 की जानकारी भी प्रदान की। इस दौरान रंजना सिंह, एकता चन्द्र, मोनिका सिंह, आयुषी, सृष्टि जादौन, कनिष्का, आरव जादौन, हार्थिक कुमार, हर्ष कुमार, आर्यन गुप्ता, प्रियांशु सिंह आदि विद्यार्थियों ने यातायात के नियमों के पालन का संकल्प लेने के साथ सभी को जागरूक करने की शपथ ग्रहण की।