Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वोटर आईडी के अलावा अन्य दस्तावेज भी मान्य

वोटर आईडी के अलावा अन्य दस्तावेज भी मान्य

प्रयागराज, जन सामना।  रिटर्निंग आफिसर, इलाहाबाद.झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं आयुक्त झांसी मण्डल, झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन.2020 के इलाहाबाद.झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी फोटो पहचान पत्र(EPIC) दिखाना होगाए किसी मतदाता द्वारा फोटो पहचान.पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है। तो वह वैकल्पिक दस्तावेजों में से जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमए स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान.पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान.पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो। जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोमा का प्रमाण.पत्र, मूल रूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण.पत्र मूल रूप में प्रस्तुत कर सकता है।