Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ट्रांसपोर्ट वाले एवं युवा व्यापारी कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग उत्तर प्रदेश शासन के मथुरा स्थित आवास पर भ्रष्ट मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह द्वारा सैम्पलिंग के नाम पर व्यापारियों से चैथ वसूली करने और उस  चैथ वसूली का विरोध करने पर युवा व्यापारी को धमकाने व अभद्रता करने के मामले में कोई कार्यवाही न होने पर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।व्यापारी नेताओं द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा व्यापारियों के साथ सैंपलिंग के नाम पर की जा रही वसूली का विरोध करने पर युवा व्यापारी कन्हैया वार्ष्णेय तेल वालों के साथ की गई अभद्रता की शिकायत की। रविकांत गर्ग ने संपूर्ण प्रकरण को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए हाथरस के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया और उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि सहायक खाद्य आयुक्त अलीगढ़ मंडल राम नरेश यादव ने हाथरस आकर पीड़ित व्यापारियों की गवाही लेने के एक महीने बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं की। उक्त दोनों व्यापारी नेताओं ने रविकांत गर्ग से विभागीय जांच में लीपापोती होने की आशंका जताई है और रविकांत गर्ग ने हाथरस के व्यापारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।