Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एच0आई0वी  प्रोग्राम के  OST सेन्टर का शुभारम्भ

एच0आई0वी  प्रोग्राम के  OST सेन्टर का शुभारम्भ

प्रयागराज, जन सामना। भारत सरकार राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल संगठन नाको के एच0आई0वी एड्स प्रोग्राम उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अन्तर्गत सेटेलाइट  OST केन्द्र का उद्घाटन डा0 हेमन्त सिंह जी ने सी0एच0सी0 चाका पर किया। OST पर उच्च जोखिम समूह HRG इंजेक्शन से नशा करने वाले आई0डी0यू0 समूह को नियमित रूप से दवा इलाज के लिये दिया जाता है। इसका मुख्य उद्वेश्य इंजेक्शन से नशा लेने वालो का जोखिम खत्म करना| एच0आई0वी0 के संचरण की रोकथाम है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ उत्तर प्रदेश से परियोजना अधिकारी डा0 आदित्य पाण्डेय PO/TSU  से लोक स्मृति सेवा संस्थान से परियोजना निदेशक आलोक वर्मा टी0आई0 कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज कुमार पाण्डेय, मोतीलाल नेहरू OST अधीक्षिका डा0 निधि टण्डन, एस0आर0एन0 OSTअधीक्षिका डा0 दिब्या श्रीवास्तव, काउन्सलर  IDUs TI प्रदीप कुमार, OST प्रभारी ज्योतिए OST प्रभारी ज्योत्सना ए0एन0एम0 कमलेश मौर्या, रूद्रशेखर मिश्रा, प्रीति कुशवाहा समुदाय के पीयर व भ्त्ळ उपस्थित रहे।