Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ितों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री और विधायक

पीड़ितों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री और विधायक

2017.04.18 10 ravijansaamna
जिला महिला अस्पताल में एडी स्वास्थ्य से वार्ता करते मंत्री

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संकेत
तीन मासूमों की मौत के बाद शासन में हड़कंप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत दिवस जिले के सरकारी महिला चिकित्सालय में एक संविदा चिकित्सक की लापरवाही के चलते हुई तीन मासूमों की मौत की गूंज प्रदेश शासन तक पहुंच गई है। गत दिवस डीएम ने भी इस बाबत कडी कार्यवाही करते हुए लापरवाही के आरोपी संविदा चिकित्सक की सेवाएं समाप्त कर दी। वहीं अन्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वहीं इन सब के बीच आज कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल संग विधायक मनीष असीजा एवं मुकेश वर्मा पीडित परिवार के पास पहुंचे और सांत्वना दी। इसके बाद जिला महिला अस्पताल में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एडी स्वास्थ्य विभाग, सीएमओ, सीएमएस, आदि साथ बैठक दोषियों के विरूद्व हुई कार्यवाही की समीक्षा की। दो दिन पूर्व चिकित्सक की लापरवाही से नगर के जिला अस्पताल में तीन मासूम बच्चो का जान चली गयी। जिस घटना से जिला से लेकर लखनऊ तक स्वास्थ्य विभाग में हडम्प मच गया। दो दिन से चल रही कार्यवाही के चलते मंगलवार की दोपहर कैबिनैट मंत्री एसपी सिंह बघेल, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश कुमार वर्मा के साथ मृतक नबजात बालक के परिजनो को धैर्य बांधने के लिए नगला विश्नू उनके आवास पर पहुचे उसके बाद वह महिला जिला अस्पताल पहुचे। मन्त्री के आने की जानकारी होते ही डा एके मित्तल अपर निर्देशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जिला अस्पताल पहुच गये। जिला महिला अस्पताल में मंत्री की गाडी देखते ही हडकम्प मच गया। सीएमओ, एस के दीक्षित महिला सीएमएस डा साधना राठौर, सीएमएस पुरूष अजय अग्रवाल के साथ बाल रोग चिकित्सक डा0 एल के गुप्ता के साथ विभाग के लोगो ने केबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ विधायकों को बच्चो के कक्ष को दिखाया जहां मासूमो ने अन्तिम संांस ली। उसके बाद मंत्री और नगर विधायक ने सीएमएस और एडी हेल्थ को आडे हाथों लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई। जनप्रतिनिधियों ने घटना के संबंध में उनके द्वारा समय-समय पर जिला अस्पताल का निरीक्षण नहीं किए जाने का कारण भी बताया। दोषी चिकित्सक को अस्पताल परिसर से बाहर करने की बात कहते हुए आगे इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो इसके लिए कडे निर्देश दिये। समय से अस्पताल में मरीजों की देख रेख की जायेगी। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि सिस्टम को बदलना होगा। पुराने तरीके से काम अब नहीं चलेगा।
पूर्व में सीएमएस के साथ अभद्रता कर चुका हैं अखिलेश चौधरी
फिरोजाबाद। आज जिला अस्पताल में आए कैबिनेट मंत्री के सामने आखिरकार चिकित्सकों ने अंदरखाने की बात कह ही दी। चिकित्सकों की माने तो संविदा पर तैनात अखिलेश चैधरी विभागीय अधिकारियों अथवा साथी चिकित्सकों की बात नहीं मानता था। ज्यादा कहने सुनने पर वह खुद को सीधे सीएमओं के अधीन बताते हुए उन्हीं का आदेश माने की बात कह कर मनमानी करता रहता था। जानकारी के लिए बताते दें कि अखिलेश चैधरी इससे पूर्व एक सीएमएस के साथ अभद्रता जैसी घटना के दौरान चर्चा में आया था। लेकिन बाद में सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया।