फिरोजाबाद, जन सामना। उ.प्र. विधान परिषद आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप से पूर्ण करने में लगा हुआ है। 30 नवम्बर को जिला निर्वाचन कार्यालय से पोलिंग पार्टिया रवाना होंगी, इसके लिए निर्वाचन कार्यालय पर टेबिल लगाई जा रही है एवं वैरिकेडिंग की जा रही है। एक दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। इस हेतु जनपद में निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिकों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षित करा दिया गया है। मतदान के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाएगा। मतदान की लाइन में सफेद रंग के गोल घेरे बनाये जाएगें तथा मतदान केंद्रों पर मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजर तथा ग्लब्स उपलब्ध रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। खण्ड शिक्षक के 1905 एवं स्नातक निर्वाचन के 31,217 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इस हेतु स्नातक निर्वाचन हेतु 41 मतदान केंद्र एवं शिक्षक निर्वाचन हेतु 11 मतदान केंद्र बनाए गए है। डीएम चंद्रविजय सिंह ने बताया है कि जनपद में निर्वाचन के लिए मतदान की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। चुनावी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है वह अपने-अपने मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थल हेतु प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन समय से करेंगे। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र पर 200 मी0 की परिधि में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री प्रत्याशी द्वारा नही लगाई जायेगी। मतदान के लिए बैगनी रंग की स्याही के पैन का प्रयोग किया जाएगा। यदि उसके स्थान पर किसी भी दूसरे रंग की स्याही का पैन इस्तेमाल किया जाता है तो उस मतपत्र को निरस्त माना जाएगा|