Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस में आई 48 शिकायते

तहसील दिवस में आई 48 शिकायते

2017.04.18 12 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी राशनिंग चित्रा सिंह की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुआ तहसील दिवस में कुल 48 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमेें दस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ग्राम रामपुर से आए ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि फर्जी वसीयतों को दिखाकर सीमान्त किसानोें की जमीने अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज की जा रही है। कब्जा देना जैसे गैर न्यायिक कार्य अधिकारी दलालों के साथ मिलकर अंजाम दे रहे हैं। ग्राम हथेरूवा से आए विकलांग प्रमोद सिंह संेगर ने शिकायत की कि उसका दामाद गलत तरीके से फर्जी वसीयत बनाकर उसकी पैतृक कृषि भूमि हड़पना चाहता है। तहसील दिवस में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पाण्डे, खण्ड विकास अधिकारी गंगाराम यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।