Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध कारोबार की शिकायत करने पर दबंगों ने दंपत्ति व पुत्र को पीटा

अवैध कारोबार की शिकायत करने पर दबंगों ने दंपत्ति व पुत्र को पीटा

2017.04.18 13 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीती रात्रि को अवैध कारोबार की पुलिस से शिकायत करने पर गांव के दबंगों ने बीती रात्रि को दम्पत्ति व पुत्र को बेरहमी से बुरी तरह पीटा और रूपये व मोबाइल छीन लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज शिकायत करने तमाम ग्रामीणों के साथ पहुंचे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी पीडित व घायल राजकुमार पुत्र रमेशचन्द्र ने पुलिस कप्तान को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि उसने गांव के कुछ दबंग व अवैध व्यापार करने वालों की शिकायत कर देने से उक्त दबंग लोग बौखला गये और बीती रात्रि को एकत्रित होकर उसके घर में घुस आये और उससे व उसके पिता रमेशचन्द्र तथा मां माया देवी को बुरी तरह बेरहमी से मारापीटा तथा उससे 15 हजार रूपये व एक मोबाइल भी छीन लिया। पीडित का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी मां के साथ बदतमीजी की और गलत कार्य करने की कोशिश की। शिकायती पत्र में आरोप है कि शोरगुल सुनकर गांव के लोग आ गये जिस पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पीडितों ने पुलिस कप्तान से रिपोर्ट दर्ज कर कडी कार्यवाही करने की मांग की है।