हाथरस, जन सामना। नेहरू युवा मंडल भोपतपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आज आयोजन गांव में किया गया। युवा मंडल अध्यक्ष कुलदीप परमार ने बताया कि एचआईवी संक्रमण की सबसे बड़ी वजह सिरिंज शेयरिंग बन रहा है. युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे की चपेट में है। दर्द निवारक, हार्ट और किडनी जैसी बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन लोग नशे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। विश्व एड्स दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि एड्स दिवस 1988 के बाद से एक दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआइवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक रॉकी चौहानने कहा कि एड्स को लेकर कई तरह की भ्रांतियां समाज में हैं कि एड्स पीड़ित के पास बैठने, उसे छूने या साथ खाना खाने से भी यह बीमारी फैलती है। जबकि यह सब महज अफवाह हैं। एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ भी हर किसी को सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए। इस मौके पर संजय परमार, अजय परमार, मोहित, नीतेश, यशपाल, अनुज, मनोज आदि मौजूद थे।