Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुँच कर बारीकी से किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुँच कर बारीकी से किया निरीक्षण

2017.04.18 07 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कल बीते सोमवार को रसूलाबाद मार्ग पर नयापुरवा गांव के सामने संजय नगर कहिजरी निवासी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। मृतक के भाई ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने घटना स्थल पर पहुँच कर बरीकी से जायजा लिया और शिवली कोतवाल को फील्ड यूनिट बुला कर बारीकी से जांच करने के आदेश दिए वहाँ पर मौजूद लोगों से भी उन्होंने पूछताछ की। बताते चले कि सोमवार को रसूलाबाद मार्ग पर नयापुरवा गांव के पास गहरे गड्ढे में क्षतिग्रस्त स्कूटी व शव मिलने से हड़कम्प मच गया। जयवेन्द्र यादव ने अपने परिजनों के साथ आकर शव की शिनाख्त अनिल यादव के रूप में की। जयवेन्द्र ने बताया कि 15 अप्रैल को अनिल की बात उनकी पत्नी से हुई थी तब वह बता रहे थे कि शिवली में है थोड़ी देर बाद घर पंहुच जायेगे परन्तु 2 घण्टे बाद फिर फोन किया तो फोन रिसीव नही हुआ। परिजनों ने खोज बीन शुरू की पर अनिल यादव का कुछ भी पता न चला। दूसरे दिन अनिल का शव गहरे गड्ढे में पड़ा ग्रामीणों को दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। परिजनों को जानकारी मिलते ही मौके स्थल पर पहुँचे और उन्होंने शव को अनिल यादव के रूप में पहचान की। वही जयवेन्द्र ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ शव को मारकर फेके जाने की बात कही। कानपुर देहात के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज घटना स्थल पर पहुँच कर बारीकी से निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी महेन्द्रपाल सिंह व शिवली कोतवाल को निर्देश दिये कि फील्ड यूनिट टीम को बुला कर बारीकी से जांच कराकर जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करे। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।