चंदौली,जन सामना। जिले की सैयदराजा पुलिस ने दी2 से बिहार ले जाए जा रहे 23 राशि गोवंशों को ट्रक सहित बरामद किया है।जिसके साथ चार लोग भी पकड़े गये है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में बिहार जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम वैश अहमद निवासी चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज, अवधेश कुमार निवासी मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज, मोहम्मद इरशाद निवासी संभल लेडा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर,दानिश निवासी तेवड़ा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर बताया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाने के बाद उनके विरुद्ध अभियोग संख्या 223/ 20 धारा 3 /5 ए/5 बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अशोक यादव,कांस्टेबल हरिकृष्ण, कांस्टेबल संदीप अत्री व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।