Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा शहर कमेटी ने वोट पुर्नरीक्षण अभियान की शुरू की तैयारी

भाजपा शहर कमेटी ने वोट पुर्नरीक्षण अभियान की शुरू की तैयारी

हाथरस,जन सामना।  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में एक बैठक नए मतदाताओं को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय मंत्री डोली माहौर एवं उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आचार्य महेंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में नए वोटर बनाने के कार्यक्रम का संयोजक नगर महामंत्री दिनेश शर्मा को नियुक्त किया गया और बारी-बारी से सभी सेक्टर संयोजकों को बूथों पर भेजने के लिए वोटरलिस्ट की सूची का वितरण किया गया, सभी सेक्टर संयोजकों से आग्रह किया कि नए मतदाताओं को बढ़ाने के लिए हर रविवार को अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर बीएलओ के माध्यम से फोटो एवं आधार कार्ड ले जाकर फार्म नंबर 6 भरकर नए मतदाताओं के वोटों को बनवाना है एवं वोटरों को बनने के बाद वोटर को बधाई देनी है एवं फर्जी और मृतक वोटरों को सूची में से हटवाना है। बैठक के दौरान क्षेत्रीय मंत्री डोली माहौर का भाजपा नगर कमेटी ने जोरदार स्वागत भी किया। बैठक का संचालन नगर महामंत्री अशोक गोला ने किया। बैठक में कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, हरीशंकर राणा, नरेश गुप्ता, धीरज जैन, विनोद चैधरी, हरीश सैंगर, विशाल ठाकुर, बासुदेव माहौर, अमित भौतिका, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, बबली सिंह, मनीषा गोस्वामी, पूनम शर्मा, संध्या आर्य, रजत अग्रवाल, सुनील वर्मा एडवोकेट, देवेंद्र शर्मा, रमन माहौर, अंकुश बाल्मीकि, डॉ. लक्ष्मीनारायण कश्यप, संतोष जोशी, अर्जुन बाल्मीकि, सुरेश चौधरी, मुबीन खान, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक उपस्थित थे।