हाथरस,जन सामना। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और कोरोना धीमे-धीमे अपना प्रभाव दिखा रहा है और रोज कोई न कोई उसकी चपेट में आकर उसके संक्रमण का शिकार हो रहा है। इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं| उनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे नगर पालिका परिषद को सेनिटाइज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद के सभागार में आज सुबह पालिका बोर्ड की बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी | इस बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी शामिल हुए थे | बैठक में नगर पालिका के सीमा विस्तार का डी नोटिफिकेशन हो जाने पर उक्त बैठक आयोजित की गई थी | उसमें सीमा वृद्धि में शामिल हुए गांवों में भी शहर जैसी सुविधाएं व विकास कार्य कराए जाने को लेकर चर्चा करते हुए प्रस्तावों को पारित किया गया था| उक्त बैठक के बाद नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा पालिका के अन्य कर्मियों व अधिकारियों के साथ आज अपना खुद का एंटीजन टैस्ट कराया गया था। जो कि पॉजिटिव आया है। जानकारी के मुताबिक पालिका के ईओ के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद जहां पालिका को सेनिटाइज कराया गया है। वहीं अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने आपको अपने घर पर क्वारंटाइन कर लिया गया है।