हाथरस,जन सामना। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शासन को राजस्व का चूना लगाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया जा रहा है| ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध खनन में लगे हुए एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टरों को मौके पर पहुंचकर पकड़ा है। जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि शहर से सटे गांव गिजरौली के पीछे टॉप रोड पर राजू पुत्र थानसिंह व मदन पुत्र रामस्वरूप द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था| जिसकी सूचना पाकर वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्हें देख अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई। उन्होंने बताया कि मौके से अवैध खनन में लगे एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद में अवैध खनन का कारोबार पिछले काफी समय से चल रहा था जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा सख्त एक्शन लेते हुए कार्यवाही की जा रही है| मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही कर अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी मशीन आदि को पकड़ा जा रहा है| ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में भारी खलबली मची हुई है।