फिरोजाबाद,जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में समरसता दिवस के उपलक्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद व सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बाबा साहब के संघर्ष जीवन का उल्लेख किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष एबीवीपी सुधाकर शर्मा ने बाबा साहब के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विचार रखें। जिससे समाज में महिलाओं व पुरुषों का भेदभाव समाप्त किया जा सके। जिला संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में छोटी मोटी कठिनाई से भयभीत ना होकर संघर्ष करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आदि दिवाकर ने किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य राम प्रसाद, महानगर मंत्री अतुल राठौर, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अबनी यादव, जिला मीडिया संयोजक शिवांश कुमार, नगर उपाध्यक्ष अनिल सागर, विख्यात, पूजा, कुशाग्र, साक्षी, अनुराग, सचिन आदि मौजूद रहे।